Current affairs in hindi [ rojgardarpan]

Current affairs in hindi [ rojgardarpan]

Current affairs in hindi [ rojgardarpan] : ( दिनांक – 13.09.2021 से 19.09.2021 तक , राष्ट्रीय मुद्दे, अंतर्राष्ट्रीयमुद्दे, खेलकूद, शिखर- सम्मेलन, पुरस्कार , रक्षा आदि )

प्रिय पाठकों सादर नमस्कार rojgardarpan.com प्रतियोगी  स्टूडेंट्स के लिए साप्ताहिक करेंट लाता था,परंतु कुछ  अव्यवस्था के कारण साप्ताहिक करेंट अफेयर्स नहीं आ प रहा था, जिसके लिए मै क्षमा प्रार्थी हूँ। अब मेरा पूरा प्रयास रहेगा, की आप सबको लगातार साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रत्येक रविवार को मिलता रहेगा। हिन्दी माध्यम से तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है, की इस लेख से आप सबको लाभ प्राप्त होगा। हमें आप सबके कमेन्ट का इंतजार अवश्य रहेगा। धन्यबाद।

Current affairs in hindi [ rojgardarpan]

Current affairs in hindi [ rojgardarpan] : राष्ट्रीय मुद्दे-:

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने पद से इस्तीफा दे दिया।

  • गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंप दिया।
  • मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करता है।
  • मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को देता है।

गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को चुना गया।

  • भूपेन्द्र पटेल को 12 सितंबर को गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया।
  • 13 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे।
  • भूपेन्द्र पटेल गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री होंगे।
  • भूपेन्द्र पटेल घाटलोडिया के पहली बार विधायक है।

एनसीएलएटी  के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति एम. वेणुगोपाल को नियुक्त किया गया।

  • न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल को एनसीएलएटी ( राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण) के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया।
  • 11 सितंबर 2021 से पदभार ग्रहण किया ।
  • एनसीएलएटी का गठन 2013 में कंपनी अधिनियम 2013 के तहत किया गया था।

कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने निजी कंपनियों के साथ 5 समझौतों पर हस्ताक्षर किए ।

  • कृषि एवं कल्याण मंत्रालय ने सिस्को, निनजों कार्ट, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड, आइटीसी लिमिटेड एवं एनसईडीएक्स ई मकेट्स लिमिटेड के साथ पायलट परियोजनाओ के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
  • इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के आय को बढ़ाना।

एक ग्राम पंचायत-एक डिजी-पे सखी मिशन लॉन्च

  • उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक ग्राम पंचायत-एक डिजी-पे सखी मिशन लॉन्च किया ।
  • इसका उद्देश्य दूरस्थ गांवों मे डिजिटल बैंकिंग एवं वित्तीय सेवाओ को बढ़ावा देना।
  • यह मिशन जमू-कश्मीर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को डिजी-पे सखी के रूप में चुना गया।

पीएम मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।

  • भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी।
  • राजा महेंद्र प्रताप सिंह 1 दिसंबर 1915 को काबुल के एतिहासिक बाग-ए-बाबर में भारत के बाहर भारत की पहली अंतरिम सरकार की घोषणा की।

“पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार:” को राजस्थान ने संज्ञेय अपराध बनाया ।

  • राजस्थान सरकार ने “पर्यटकों के साथ दुर्व्यवहार:” करने के लिए संज्ञेय अपराध का कानून बनाया ।
  • इस कानून के अंतर्गत पर्यटकों से जबरदस्ती वसूली, दलालीपर्यटकों को गुमराह करना आदि शामिल है ।
  • इस कानून मे अधिनियम 2010 में एक नई धारा 27-A जोड़ा गया।

संसद टीवी ( प्रसार भर्ती + संसद टीवी)-

  • प्रसार भर्ती एवं संसद टीवी ने एचडीटीवी प्रारूप में संसद टीवी के ऍप्लिनक के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

आईआईटी (IIT) मुंबई ने भाषा अनुवादक प्रोजेक्ट ‘उड़ान’ लॉन्च किया है।

  • आईआईटी (IIT) मुंबई ने पाठ्यपुस्तक सामग्री एवं अंग्रेजी को हिन्दी में साथ ही सभी भारतीय भाषाओ में अनुवाद करने के लिए प्रोजेक्ट ‘उड़ान’ लॉन्च किया है।

‘आई रास्ते’ सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट लॉन्च हुआ।

  • केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट ‘आई- रास्ते’ प्रारंभ किया।
  • इसे नागपुर में लॉन्च किया गया ।
  • इसका मुख्य उद्देश्य नागपुर में सड़क दुर्घटनाओं को 50% कम करना है ।

भारत में प्रथम कार्बन कैप्चर प्लांट टाटा स्टील ने जमशेदपुर में प्रारंभ किया।

  • टाटा स्टील ने भारत के जमशेदपुर में ब्लास्ट फरनेंस गैस से कार्बन डाइऑक्साइड संग्रहीत करने के लिए पहला संयत्र चालू किया।
  • मेरी सरकार भारत ने भारतीय स्टार्टअप एवं तकनीक उद्यमियों के लिए प्लेनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज लॉन्च किया।
  • मेरी सरकार भारत ने भारतीय स्टार्टअप एवं तकनीक उद्यमियों के लिए प्लेनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज प्रारंभ किया।
  • इसका उदेश्य स्वदेशी तारामंडल प्रणाली सॉफ्टवेयर बनाने के लिए तकनीकी फ़र्मों एवं स्टार्टअप को एक मंच पर लाना है।

केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नागालैंड के पहले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किया ।

  • केन्द्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने नागालैंड के पहले सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का उद्घाटन किया ।
  • नागालैंड के दो दिवसीय दौरे पर मंत्री ने कौशल आचार्य पुरस्कार भी वितरित किया।

Current affairs in hindi [ rojgardarpan] : अंतर्राष्ट्रीय मुद्दे-:

इक्रिसेट ने ट्रॉपिकल लेगयुम्स प्रोजेक्ट के लिए अफ्रीका फूड प्राइज 2021 अवार्ड जीता।

  • इंटरनेशनल क्रॉपस रिसर्च इंस्टिट्यूट फॉर द सेमी एरीड ट्रॉपिक्स(इक्रिसेट) ट्रॉपिकल लेगयुम्स प्रोजेक्ट के लिए अफ्रीका फूड प्राइज 2021 अवार्ड जीता।

भारत एवं यूके नवंबर 2021 तक एफटीए पर बातचीत शुरू करेंगे

  • इंडिया एवं यूके नवंबर 2021 तक मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत करेंगे।
  • इसका मुख्य उद्देश्य – दोनों देशों के मध्य द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
  • यूनाइटेड किंगडम- यह इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स एवं उत्तरी एर लैंड का समूह है।

खेलकूद-:

डेनियल मेदवेदेव ने यूएस ओपन मेंस ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया।

  • रूस के डेनियल मेदवेदेव ने यूएस ओपन मेंस ग्रैंड स्लैम का खिताब अपने नाम किया।
  • डेनियल मेदवेदेव ने नोवाक जोकोविच को 6-4,6-4,6-4 से हराया।
  • यूएस ओपन में जो सलीसब्री एव राजीव राम ने पुरुष युगल का खिताब जीता।

श्रीलंका के क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की घोषणा की

  • वह श्रीलंका की 2014 T20 आई विश्वकप विजेता टीम के कप्तान थे ।
  • इनके 170 विकेट है।
  • वह वनडे में लगातार 4 गेंदों पर चार विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज थे।
  • इन्हे यॉर्कर किंग, कागावेना, मलिंगा

विराट कोहली भारत के T20I कप्तान का पद छोड़ेंगे।

  • विराट कोहली ने घोषणा की की वह आईसीसी T20 विश्व कप 2021 के बाद भारत के T20I कप्तान का पद छोड़ेंगे।
  • उन्होंने अपने निर्णय के पीछे ‘भारी वर्क’ बताया है।
  • वे टेस्ट और वनडे के लिए कप्तान बने रहेंगे।

पुरस्कार/सम्मान-:

राजभाषा कीर्ति पुरस्कार एनएमडीसी को प्रदान किया गया।

  • राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (एनएमडीसी) राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड को दिया गया ।
  • राष्ट्रीय खनिज विकास लिमिटेड (एनएमडीसी) को 2019-20 के लिए सी क्षेत्र में स्थित उपक्रमों के लिए प्रदान किया गया।
  • इसे राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर प्रदान किया जाता है।

भारतीय गुणवत्ता परिषद ने प्रो.एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरुवात की।

  • भारतीय गुणवत्ता परिषद ने प्रो.एस.के. जोशी प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार की शुरुवात की। यह भारत का अपनी तरह का पहला प्रयोगशाला उत्कृष्टता पुरस्कार है।

टाइम पत्रिका में 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में भारतीय

  • इस पत्रिका में पीएम मोदी, ममता बनर्जी, एवं अदार पूनावाला का नाम भी शामिल है।

शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कौशलाचार्य पुरस्कार 2021 प्रदान की।

  • केन्द्रीय मंत्री ने 41 कौशल प्रशिक्षकों को कौशल आचार्य का पुरस्कार 2021 प्रदान किया ।
  • कौशलाचार्य पुरस्कार 2021 का उद्देश्य- प्रशिक्षकों एवं मास्टर प्रशिक्षकों के बीच उत्कृष्टता का सम्मान करना।

शिखर-सम्मेलन-:

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के द्वारा आयोजित प्रथम व्यक्तिगत क्वाड समिट में प्रतिभाग करेंगे।

  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा 24 सितंबर 2021 को आयोजित क्वाड शिखर सम्मेलन में पहली बार प्रतिभाग करेंगे।
  • इस बैठक में प्रमुख रूप से- प्रौद्योगिकी, साइबर सुरक्षा,समुद्री सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा करेंगे।
  • क्वाड-:
  1. क्वाड की स्थापना 2007 में हुई थी।
  2. इसके सदस्य देश- आस्ट्रेलिया, भारत, जापान, एवं संयुक्त राज्य अमेरिका ।
  3. इस उद्देश्य मध्य एवं दक्षिण एशिया के देशों को शामिल करके लोकतंत्र का एशियाई आर्क शामिल करना

भारत नवंबर में प्रथम बार वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

  • भारत नवंबर माह में वैश्विक बौद्ध सम्मेलन की मेजबानी करेगा।
  • सम्मेलन का विषय “बौद्ध धर्म में साहित्य” होगा।

पर्यावरण एवं पारिस्थिकी-:

भारत के उत्तराखण्ड में सबसे बड़े ओपन-एयर फरनरी का उद्घाटन किया गया।

  • भारत के उत्तराखण्ड में 12 सितंबर को सबसे बड़े ओपन-एयर फरनरी का उद्घाटन किया गया।
  • फ़र्न- बिना फूल पौधे है।
  • ये टेरिडोफाइट के अंतर्गत है ।
  • इनका उपयोग प्रदूषित जल से भारी धातुओं को फ़िल्टर करने के लिए किया जाता है।

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नीति आयोग ने  ‘शून्य’ प्रोग्राम प्रारंभ किया।

  • इस का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना।
  • इसके प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन से राहत मिलेगी ।

रक्षा-सम्मेलन-:

भारतीय सैन्य दल ने एससीओ शांतिपूर्ण मिशन अभ्यास 2021 में भाग लिया।

  • भारतीय सैन्य दल ने रूस के ऑरेनबर्ग में शंघाई सहयोग संगठन(SCO) शांतिपूर्ण मिशन अभ्यास 2021 के छठवें संस्करण में भाग लिया ।
  • इस अभ्यास का मुख्य उद्देश्य- एससीओ सदस्य देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों को बढ़ावा देना।

पीएम मोदी ने दुशाम्बे मे एससीओ बैठक के पूर्ण स्तर को संबोधित किया।

  • प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की 21वीं बैठक को संबोधित किया।
  • पीएम ने अपने सम्बोधन के दौरान कहा की इस क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौतियाँ शांति,सुरक्षा एवं विश्वास की कमी से जुड़ी है।
  • ईरान एससीओ का नया सदस्य बना।
  • एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन)
  1. इसका गठन 2001 में हुआ था।
  2. वर्तमान में इसके 9 सदस्य है ।
  3. भारत एवं पाकिस्तान 2017 में सदस्य देश बने।
  4. अन्य देश- ईरान, चीन, कजकिस्तान,किरगिस्तान, रूस, तजाकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान।
  5. इसका मुख्यालय बीजिंग चीन में है।
  6. व्लादिमीर नोरोव एससीओ के वर्तमान महासचिव है।

भारत नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण 20 सितंबर से प्रारंभ होगा।

  • उत्तराखंड के पिथौरा गढ़ में भारत-नेपाल सैन्य संयुक्त अभ्यास सूर्य किरण का 15वाँ संस्करण प्रारंभ होगा ।
  • इस संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण से दोनों देशों के मध्य रक्षा अम्बन्धों में मजबूती आएगी।

महत्त्वपूर्ण-दिवस-:

12 सितंबर: दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  • प्रत्येक वर्ष 12 सितंबर को दक्षिण सहयोग के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • यह दिवस दक्षिण देशों के लिए आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।

16:सितंबर अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस।

  • प्रत्येक वर्ष ओज़ोन परत की सुरक्षा के लिए मनाया जाता है।
  • सूर्य की हानिकारक किरणों से ओज़ोन परत हमको सुरक्षा प्रदान करती है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1994 में 16सितंबर को ओज़ोन परत संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया।
  • इस वर्ष ओज़ोन दिवस का मुख्य विषय- “मॉनट्रियल प्रोटोकॉल” – हमें हमारे भोजन एवं टीकों को ठंड रखना है।

विश्व रोगी सुरक्षा दिवस : 17 सितंबर

  • मरीज की सुरक्षा का वैश्विक समझ बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को मनाया जाता है।
  • इस वर्ष विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम – सुरक्षित मातृ एवं नवजात शिशु देखभाल है।

विश्व बांस दिवस : 18 सितंबर

  • विश्व बांस संगठन द्वारा विश्व स्तर पर बांस के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए वर्ष 2009 से प्रतिवर्ष 18 सितंबर को विश्व बांस दिवस मनाया जाता है।
  • इस वर्ष विश्व बांस दिवस को मनाने के लिए, विश्व बांस संगठन ने एक नया हैसटैग # प्लांटबंबू लॉन्च किया है।

अर्थव्यवस्था-:

एनपीसीआई एवं फिशर इंक ने संयुक्त रूप से एनएफआईएनआई(NFINI) कार्यक्रम प्रारंभ किया।

  • एनपीसीआई एवं फिशर इंक ने संयुक्त रूप से एनएफआईएनआई(NFINI) कार्यक्रम प्रारंभ के लिए समझौता किया।
  • एनएफआईएनआई(NFINI) कार्यक्रम सेवाओं का उपयोग फिनटेक,बैंक रूपे क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए कर सकते है।
  • एनपीसीआई ( भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम )का गठन 2008 में भारतीय रिजर्व बैंक एवं भारतीय बैंक संघ द्वारा किया गया।
  • यह एक नॉट फॉर प्रॉफ़िट कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में है।

भारत का यूपीआई एवं सिंगापुर का पेनाउ जुलाई 2022 तक आपस में जुड़ जाएगा।

  • इसका निर्णय भारतीय रिजर्व बैंक एवं सिंगापुर के मौद्रिक प्राधिकरण द्वरा संयुक्त रूप से लिया गया।
  • पेनाउ- सिंगापुर की भुगतान प्रणाली है, जो तत्काल पैसा भेजने एवं प्राप्त करने की क्षमता रखता है।
  • यूपीआई- UPI( यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस) 2016 में भारत में लॉन्च हुआ।
  • यह बैंक खातों में पैसा तत्काल भेजने एवं प्राप्त करने की क्षमता रखता है।

रेलवे द्वारा रेल कौशल विकास योजना प्रारंभ की गई।

  • रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने के लिए यह योजना लागू की गई।
  • रेलव कौशल विकास योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तत्वाधान में एक कार्यक्रम है।
  • प्रारंभ में एक हजार उम्मीदवारों को चार ट्रेनडो ( इलेकरिशियन,वेल्डर, मक्षिणीसत एवं फिटर में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • हाई स्कूल पास 18 से 35 वर्ष के मध्य उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है।

पुस्तकें एवं लेखक-:

“भारत में मानवाधिकार और आतंकवाद” के लेखक सुब्रमण्यम स्वामी

  • भाजपा के सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने “भारत में मानवाधिकार और आतंकवाद” पुस्तक लिखी है।

‘आईएनएस ध्रुव’ (परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज) भारतीय नौसेना में शामिल

  • यह बैलिस्टिक मिसाइल के हमले से पूर्व चेतावनी दे सकता है।

रिपोर्ट्स एवं सूचकांक-:

विश्व बैंक की अददयत्न ग्राउन्डस्वेल रिपोर्ट 13 सितंबर को जारी।

  • विश्व बैंक की अददयत्न ग्राउन्डस्वेल रिपोर्ट 13 सितंबर 2021 को जारी की गई है।
  • रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है की आंतरिक जलवायु प्रवास के हॉटस्पॉट 2050 तक विस्तृत हो सकता है एवं अधिक तेज हो सकते है।
  • विश्व बैंक-
  1. यह संसार का का सबसे बड़े वित्त प्रदाताओं में से एक है,जिसका लक्ष्य अत्यधिक गरीबी को समाप्त करना एवं साझा विकास को बढ़ावा देना।
  2. इसकी स्थापना 1944 में हुई।
  3. इसका मुख्यालय वाशिंगठन में है।
  4. इसके वर्तमान अध्यक्ष डेविड मलपास है।

नीति आयोग “भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार” पर रिपोर्ट जारी करेगा।

  • नीति आयोग 17 सितंबर 2021 को भारत में शहरी नियोजन क्षमता में सुधार पर एक रिपोर्ट जारी करेगा।
  • इस रिपोर्ट में शहरी नियोजन के लिए सिफारिशें शामिल है। मानव संसाधन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए आदि।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार है।

अंतरिक्ष-:

स्काईरूट एयरोस्पेस इसरो के साथ औपचारिक रूप से समझौता करने वाली पहली निजी कंपनी बन गई।

  • स्काईरूट एयरोस्पेस इसरो के साथ औपचारिक रूप से इसकी विशेषज्ञता एवं सुविधाओं तक फूचने के लिए एक समझौता करने वाली पहली निजी कंपनी बन गई।
  • स्काईरूट एयरोस्पेस हैदराबाद स्थित एक अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी स्टार्टअप है, जिसकी स्थापना इसरो के पूर्व वैज्ञानिक ने की थी।

आप इसे भी पढ़ें-:

भारतीय जलवायु के प्रकार एवं विशेषताएं

भारत की प्राकृतिक वनस्पति एवं महत्त्व

नीरज चोपड़ा जीवन परिचय 2021 | Neeraj Chopra Biography in hindi 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *