SSCGD Syllabus in hindi 2021

SSCGD Syllabus in hindi 2021

SSCGD Syllabus in hindi 2021:( परीक्षा पैटर्न एवं पाठ्यक्रम 2021)

SSCGD Syllabus in hindi 2021 : एसएससी जीडी भर्ती 2021 की परीक्षा तिथि जारी हो गई है। एसएससी जीडी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 16 नवंबर 2021 से लेकर 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पाठ्यक्रम को पढ़कर परीक्षा में सफलता पूर्णतया निश्चित हो जाती है । इस लेख में आप पाठ्यक्रम का पूर्ण विस्तृत  अध्ययन कर सकेंगे।

SSCGD Syllabus in hindi 2021

SSC GD परीक्षा पैटर्न 2021-:

  • एसएससी कांस्टेबल जीडी भर्ती ऑनलाइन कंप्यूटर परीक्षा में 100 प्रश्न रिजनिंग,गणित,सामान्य अध्ययन एवं अंग्रेजी/हिन्दी विषयों से पूछे जाते है।
  • प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रश्नपत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा मे होंगे।
  • यह परीक्षा 90 मिनट अथवा 1 घंटे 30 मिनट की होगी।
  • जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हो जाएगा, वह शारीरिक दक्षता परीक्षा में बुलाया जाएगा।

SSC GD General Intelligence and Reasoning Syllabus 2021-:

  • Analogies
  • Similarities
  • Airtmetical reasoning
  • Differences
  • Airthmeti number series
  • Spatial orientation
  • Coding and Decoding
  • Visual memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Spatial visualization
  • Relationship consepts
  • Figural classification
  • Non- verbal seres

General Awareness ( सामान्य जागरूकता)-:

  • भारत एवं उसके पड़ोसी देश
  • खेल
  • भारतीय संविधान
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • इतिहास
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य राजनीत
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

SSC GD Elementary Mathematics पाठ्यक्रम-:

  • Problems relating to Number System
  • Fundamental arithmetical operations
  • Computation of whole numbers ( सम्पूर्ण संख्याओं की गणना)
  • Decimals(दशमलव)
  • Relationship between Number(संख्या के बीच संबंध)
  • Percentage (प्रतिशत)
  • Fractions (भिन्न)
  • Time & work (समय और काम)
  • Average, interest (औसत और ब्याज)
  • Profit and Loss(लाभ और हानी)
  • Ratio and Proportion(अनुपात और समानुपात)
  • Discount (छूट)
  • Time(समय)
  • Distance(दूरी)
  • Mensuration(क्षेत्रमिति)
  • Ratio and Time(अनुपात और समय)

SSC GD General English Syllabus 2021-:

  • Fill in the blanks
  • Error spoting
  • Phrase replacements
  • Synonyms & Antonyms
  • Cloze test
  • Phrase and idioms meaning
  • Spellings
  • One Word substitution
  • Reading comprehension

SSC GD hindi Syllabus 2021-:

  • संधि और संधि विच्छेद ।
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहाबरे और लोकोक्तियाँ
  • सामासिक पदों की रचना और समास विग्रह
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेकार्थक शब्द
  • वाक्य शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और वकीगत अशुद्धि का कारण
  • वाच्य : कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्णकालिक क्रियाएं
  • शब्द शुद्धि: अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और वकीगत अशुद्धि का कारण अंग्रेजी के परिभाषिक ( तकनीकी शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द)
  • सरल,संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिन्दी में रूपांतरण उआर हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान

आप इसे भी पढ़ें-:

Current affairs in hindi [ rojgardarpan]

[ वर्णमाला ] किसे कहते है ?

नीरज चोपड़ा जीवन परिचय 2021 | Neeraj Chopra Biography in hindi 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *